उपायुक्त ने किया पौधारोपण एवं पुस्तकालय का उद्घाटन

aaryawart duniya
0




राजमहल मॉडल कॉलेज में बुधवार को एलएंडटी के सहयोग से वृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में साहिबगंज उपायुक्त हेमंत सती, राजमहल अनुमंडल पदाधिकारी सदानंद महतो सहित अन्य ने पौधारोपण कर शुभारंभ किया. एवं महाविद्यालय सभागार में वीर सिदो कान्हु मुर्मू की तेल चित्र पर पुष्प अर्पित कर व दीप प्रज्वलन कर छात्र संवाद कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. एवं मॉडल कॉलेज पुस्तकालय एवं वाचनालय का उद्घाटन फीता काट कर किया. इस दौरान प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने उपायुक्त का अंगवस्त्र एवं स्मृति चिह्न भेंटकर सम्मान स्वागत किया. अपने संबोधन में हेमंत सती ने विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए कहा कि युवाओं के कंधों पर ही भारत का भविष्य टिका है. उन्हें अपने लक्ष्य प्राप्ति के लिए समय का सदुपयोग करना चाहिए तथा सोशल मीडिया का सकारात्मक और संयमित प्रयोग करना चाहिए. एवं प्राचार्य डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने बताया कि मॉडल कॉलेज को आदर्श महाविद्यालय के रूप में विकसित करने के लिए हम सबको मिलकर प्रयास करना होगा. मॉडल कॉलेज राजमहल का तीन सूत्रीय संकल्प जल बचाए, पेड़ लगाए व प्लास्टिक हटाए को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. क्लीन राजमहल ग्रीन राजमहल स्वस्थ राजमहल को लेकर कॉलेज अपनी भूमिका निभा रही हैं. छात्रों से कहा कि गरीब होना गुनाह नहीं है जितना आलसी होना विद्यार्थियों लुक पर नहीं बुक पर ध्यान केंद्रित करें. अतिथियों का स्वागत छात्रा के द्वारा तिलक और पुष्प से किया साथ ही कॉलेज में राजमहल पहाड़ी क्षेत्र में मिलने वाले जीवाश्म मिनी म्यूजियम, कंप्युटर लैब, स्मार्ट क्लास रूम का अवलोकन किया. मौके पर जिला परिषद सदस्य रणधीर सिंह, परारिया मुखिया मेरिनिला टुडू, एलएंटी कंपनी के प्रोजेक्ट अकाउंट रतनेश कुमार सौवक राहा, अनिल कुमार साहू, जगमोहन सिंह, डॉ अमित कुमार, मंच संचलन डॉ रमजान अली सहित अन्य उपस्थित थे.





watch on youtube

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!